दौसा. जिले के 470 गांवों को अटल जल संरक्षण योजना का लाभ मिलेगा. गुरुवार को दौसा जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जन सुनवाई करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने दौसा, बांदीकुई और लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 470 गांवों के लिए अटल जल संरक्षण योजना पारित किया है.
सांसद जसकौर मीणा ने बताया कि दौसा और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के 447 गांवों और लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 23 गांवों को शामिल करते हुए केंद्र सरकार ने जिले के 470 गांवों के लिए अटल जल संरक्षण योजना लागू की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में और जिले का पानी जिले में रहे, जिससे की वाटर रिचार्ज होगा और जलस्तर बढ़ेगा.