दौसा. जिले में एक ही व्यक्ति पर एक परिवार की चार महिलाओं से दुष्कर्म करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक-एक कर चारों महिलाओं को अपने झांसे में फंसाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार आरोपी एक ढाबा चलाता है, इसी ढाबे पर महिलाएं काम करती थीं. आरोप है कि वो एक महिला के साथ पिछले 1 साल से दुष्कर्म के घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहा था लेकिन जब महिला को पता चला कि आरोपी अब उसकी छोटी बहनों और बेटी पर भी गलत नजर डाल रहा है तो उसने दौसा महिला थाने में केस दर्ज करा दिया. महिला के मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसकी दो छोटी बहन ने और बेटी ने भी अपनी दबी हुई आवाज खोली और दुष्कर्म की बात को बयान कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें.नागौर में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात...दरिंदों ने क्रूरता की हदें की पार, डर के कारण 5 दिन चुप रही महिला
पुलिस ने सूत्रों ने बताया कि 22 जनवरी को महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं इसी दिन आरोपी के खिलाफ महिला की एक नाबालिग बहन ने भी रेप का केस दर्ज करा दिया था. 23 जनवरी को महिला की तीसरी बहन ने महिला थाने में एक बार फिर आरोपी विष्णु गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं 25 जनवरी यानी सोमवार को महिला की बेटी ने भी आरोपी विष्णु गुर्जर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया.
यह जानकारी है कि आरोपी ने पहले महिलाओं के इस घर में अपनी जान पहचान बढ़ाई. उसके बाद घर की सभी महिलाओं को एक-एक कर अपनी हवस का शिकार बनाता चला गया. अब दुष्कर्म के महिला थाने में चार मुकदमा दर्ज हो चुके हैं. लिहाजा जांच की जा रही है.