राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - rajasthan news

दौसा में मंगलवार को 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई. जिसमें बच्चे सड़क सुरक्षा संबंधी नारे और स्लोगन लिखी हुई तख्ती लेकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया.

31st road safety week begins, सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

By

Published : Feb 4, 2020, 4:55 PM IST

दौसा. जिले में मंगलवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी नारे और स्लोगन लिखी हुई तख्ती और बैनर लेकर जागरूकता का संदेश दिया.

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी किसी व्यक्तिगत सुरक्षा का मामला नहीं है, दुर्घटना में कई लोग प्रभावित होते हैं. इस वजह से सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा कि नियमों की पालना अपने स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिहाज से करना चाहिए ना कि पुलिस या चालान के डर से, दुर्घटना के समय यदि हमारे पास हेलमेट या सीट बेल्ट होता है, तो दुर्घटना में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है.

पढ़ेंः विधानसभा की कार्यवाही में Break के बावजूद भी मिलेगा दैनिक भत्ता, विश्नोई ने कहा- हम क्या करें, सरकार की है चूक

कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक पहलाद कृष्णनिया ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट या बिना हेलमेट के वाहन चलाना अपने स्वयं की जान को खतरे में डालना तो है ही, वहीं अपने साथी और परिजनों के लिए भी दुखदाई होता है, इसलिए हमें स्वयं के साथ अपने परिजनों का भी ध्यान रखते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करनी चाहिए. एसपी ने बताया कि जिले में हर महीने 10 से 20 हजार का सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान पुलिस द्वारा बनाया जाता है. ऐसे में इस चालान को और बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details