दौसा. जिले के नवसंचालित साइबर थाने में पहला मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने रविवार को इस मामले में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पेटीएम के जरिए एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी.
साइबर थाना पुलिस के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को हापावास गांव के रहने वाले रितुध्वज ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पेटीएम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन रूप से एक लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया है, जबकि उसने किसी को ओटीपी भी नहीं दिया था. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने कृष्ण कुमार यादव निवासी करीरी जिला जयपुर, मोहन लाल मीणा निवासी बिनोरी और दिलराज सैनी निवासी सूरजपुरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है.