दौसा. जिला मुख्यालय की निधिवन कॉलोनी में देर रात हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई. कॉलोनीवासियों का कहना है, कि देर रात सभी कॉलोनीवासी अपने घरों के अंदर सो रहे थे, तभी अचानक एक-एक कर 3 बार गोली चलाने की आवाज आई. इस आवाज को सुनते ही कॉलोनीवासियों में घबराहट पैदा हो गई. लेकिन जैसे-तैसे कॉलोनीवासी हिम्मत जुटाकर घर से बाहर निकले, तबतक फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो चुके थे.
कॉलोनीवासी रामअवतार गुप्ता का कहना है, कि उनके घर की दीवार पर तीन अलग-अलग गोलियों से फायर के निशान हैं. देर रात अज्ञात लोग बाइक पर आए और हवाई फायर किया. वह बाहर आ कर मामला देखते, इससे पहले फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से 3 कारतूस मिले हैं, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है.