दौसा.किसान विधेयक का समर्थन करने वाले 25 सांसदों को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा ये कहना है किसान नेता हिम्मत सिंह पाडली का. पाडली ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी विधेयक पारित किया है, जिससे किसान धीरे-धीरे पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद राजस्थान के किसानों को अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन हरियाणा अन्य प्रदेशों में किसानों के आंदोलन होने के बाद सोशल मीडिया से अब राजस्थान के किसानों को भी जानकारी मिलने लगी है. हम भी अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाकर किसानों को इस विधेयक को लेकर जागरूक कर रहे हैं. जिसके चलते किसानों ने अब इस विधेयक का समर्थन करने वाले 25 सांसदों को क्षेत्र में नहीं घुसने देने का ऐलान कर दिया है.
संसद से कृषि अध्यादेश पास होने के बाद अब जिले में सांसदों का भी विरोध होना शुरू हो गया है. ऐसे में 25 सांसदों को क्षेत्र में नहीं घुसने का एलान किसानों के साथ किसान नेता हिम्मत सिंह पाडली ने भी कर दिया है.