दौसा. जिले के महुवा उपखंड में एक 22 दिन की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बच्ची का अभी जयपुर के महिला अस्पताल में इलाज जारी है. दौसा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची कौनसे कोरोना वैरिएंट की चपेट में आई है, इसकी रिपोर्ट 7 दिन में आएगी.
दरअसल, दौसा जिले के महुवा की रहने वाली एक महिला ने पिछले साल 19 दिसंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची को जन्म से ही सांस लेने में परेशानी आ रही थी. इस दौरान जयपुर के महिला अस्पताल में 10 जनवरी को बच्ची की कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया. इस दौरान सैंपल की जांच करने पर बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई. 22 दिन की बच्ची के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.
पढ़ें:प्रदेश में मिले कोरोना के मरीजों को लेकर भजन लाल सरकार गंभीर, सीएम ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
बच्ची के संपर्क में आए लोगों को किया चिन्हित: ऐसे में डॉक्टरों ने बच्ची के संपर्क में आए पांच लोगों को चिन्हित किया है. इनकी कोविड जांच के बाद उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. दौसा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया ने बताया कि 22 दिन की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. बच्ची कोरोना के कौनसे वेरिएंट की चपेट में आई है, इसकी जांच रिपोर्ट 7 दिन बाद आएगी.
पढ़ें:कोरोना का नया वैरियंट: झालावाड़ और बूंदी के अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल, परखा इन तैयारियां को
बता दें कि इससे पहले भी दौसा के नांगल राजावतान में सिलिकोसिस पीड़ित एक व्यक्ति का जयपुर में इलाज चल रहा था. जिसे बार-बार तकलीफ होने पर जयपुर भर्ती कराया था. उसकी भी जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव आया था. इस दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और मृत व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी. लेकिन अब 22 दिन की बच्ची के कोविड पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की नींद उड़ी हुई है.