दौसा. जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. दौसा पुलिस ने लोगों को घर में रखने के लिए सख्ती बढ़ते हुए तकरीबन 200 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया, तो वहीं तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान काटा है. बावजूद उसके हालात सुधरने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे है.
मामले को लेकर जब ETV भारत ने दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हमने बार-बार जनता से अपील की घरों में रहे मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, शादी समारोह में भीड़ ना जुटाए है, लेकिन उसके बावजूद हालात कंट्रोल में नजर नहीं आए. जिसके बाद मजबूरन सख्ती करनी पड़ी और बिना वजह घूमने वाले लोगों को उठाकर सरकारी कॉरेंटाइन सेंटर शुरू किया, ऐसे में तकरीबन 200 से अधिक लोगों को कॉरेंटाइन किया गया और वाहन सीज किया गया. यही नहीं चालान की कार्रवाई में भी तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान किया, तब जाकर लोगों में सुधार नजर आ रहा है.
हालांकि कोरोना का खतरा भी अब लोगों को नजर आने लग गयास, जब उनके आसपास कोरोना से मौत का सिलसिला शुरू हो गया. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि हमने लोगों से अपील की शादी समारोह को स्थगित कर दें, ऐसा ना हो शादी के तुरंत बाद घर में किसी तरह की कोई दुखद घटना हो जाए. आए दिन मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं कि शादी के बाद क्रिटिकल सिचुएशन में कहीं दूल्हे की मौत हुई तो कहीं दुल्हन की मौत हो रही है. ऐसे में कई जगह लोगों को समझाइश की तो कई लोगों ने इसके बाद अपने शादी समारोह स्थगित भी कर दिए. जिन लोगों ने बिना प्रशासन को सूचना दिए समारोह आयोजित किए, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की और मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया.