राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब आबादी क्षेत्र में पहुंचा 20 फिट लंबा अजगर...

दौसा में बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के उरवाड़ी गांव में एक 20 फीट लंबा अजगर घुस आया. ग्रामीणों को जब इसके बारे में पता चला तो पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी.

dausa news rajastha news
दौसा के एक गांव में घुसा अजगर

By

Published : Sep 20, 2020, 4:47 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में रविवार को शिकार की तलाश में एक अजगर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़कर जंगल में ले गए.

जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में भोजन और पीने के लिए पानी की अनुपलब्धता के चलते अब जंगली जानवरों ने धीरे-धीरे आबादी क्षेत्र की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते जिले के तकरीबन 6 से अधिक गांवों में आए दिन पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा था. वहीं, अब रविवार अल सुबह जिले के बांदीकुई उपखंड के उरवाड़ी गांव में एक 20 फीट लंबा अजगर घुस आया. ग्रामीणों को जब इसके बारे में पता चला तो पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. इस दैरान वन विभाग की टीम पहुंचने तक ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर अजगर को एक ही जगह घेर कर रखा. उसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ेंःशहीद होमगार्ड जवान भवानी सिंह का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को शिकार की तलाश में एक अजगर गांव में घुस आया. जिसे देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांव में जैसे ही अजगर दिखा ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन चौकी गुढा कटला को दी. जिस पर तत्परता दिखाते हुए वनपाल अनूप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पूरी टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details