दौसा.जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सोमवार को दो ऊंटों की मौत हो गई. मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों के संपर्क में आने से दो ऊंटों की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी और मानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर करंट के संपर्क में आए ऊंटों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दोनों ऊंट अपनी जान गवा चुके थे. मामले को लेकर मानपुर थाना पुलिस ने बताया है कि चरवाहे अपने ऊंटों को लेकर मानपुर क्षेत्र से निकल रहे थे.