दौसा. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन में बिना वजह बाजार में बाइक लेकर घूमने और आने-जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरते हुए दौसा पुलिस ने सैकड़ों वाहनों को जप्त किया. साथ ही सैकड़ों की तादाद में वाहन के चालान भी दिए गए हैं. वहीं लॉकडाउन की अवहेलना कर बिना वजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
साल भर में सबसे अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई दौसा पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र इनखिया ने बताया कि लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए सभी अधिकारियों के निर्देश थे, जिसको लेकर लॉकडाउन में बिना वजह बाइक लेकर घूमते हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1500 से अधिक मोटरसाइकिल जप्त की हैं और लगभग 1000 वाहनों का चालान किया गया है. इस प्रकार लॉकडाउन के चलते सख्ती करते हुए पुलिस ने तकरीबन 28 दिनों में कुल 2500 से अधिक वाहनों का चालान किया है. यह कार्रवाई तीन थानों में दोसा यातायात पुलिस की है. ऐसे में लॉकडाउन पर चलते यातायात पुलिस ने सबसे बेहतरीन कार्य किया है.
वहीं लोॉकडाउन में बिना बजे घूमने वाले सबसे अधिक लोगों पर यातायात पुलिस ने ही कार्रवाई की है. अकेले यातायात पुलिस की कार्रवाई पर नजर डालें तो 28 दिनों में 2000 के करीब वाहनों का चालान में जब्ती की है और दर्जन भर से अधिक लोगों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोरोना संक्रमण खतरे के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्ती से पालना करवाने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस के चेक पोस्ट लगाए हुए हैं, जिसमें बिना वजह घूमने वाले लोगों को रोककर पुलिस पहले उनके पास जांच करती है और फिर उनके लॉकडाउन में घूमने की वजह जानती है और बिना वजह लॉकडाउन में घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जप्त करती है, या फिर वाहन का चालान करती है.
यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन
दौसा पुलिस की साल भर में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. अन्य माह में यातायात पुलिस की कार्यवाही में वाहनों के चालान 1 महीने में 200 से 300 मोटरसाइकिल चालान होता है, लेकिन लॉकडाउन की पालना सख्ती से करवाने के लिए यातायात पुलिस ने मैं 28 दिन में 2000 से अधिक वाहनों का चालान किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र इनखिया का कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. अन्य माह की तुलना करें तो तकरीबन 5 गुना से अधिक पुलिस की वाहन चालनओं और जप्त की कार्रवाई हुई है.