दौसा.पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की. इस घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. साथ ही फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लगी है. सभी घायलों को दौसा और जयपुर के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष दरअसल, शुक्रवार रात चांदा की ढाणी में रहने वाले दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई. गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाब्ते के साथ पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इस फायरिंग में एक महिला और एक शख्स को गोली लगी है. इसके साथ ही घटना के दौरान 13 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इस खूनी संघर्ष में घायल हुए लोगों को पहले दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-राजगढ़ SHO सुसाइड केस पर बोले चूरू सांसद, CBI जांच पब्लिक की डिमांड थी... जल्द पूरे Episode का पर्दाफाश होगा
दौसा कोतवाल राजेश मीणा के मुताबिक जिला मुख्यालय के चांदा की ढाणी में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.