राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः खूनी संघर्ष में 14 लोग जख्मी, 8 की हालत गंभीर

दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड की संत वाली ढाणी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. जिसमें दोनों ही पक्षों के 14 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर हालत में घायल दो महिलाओं सहित आठ लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया.

Bloody conflict between two sides in Dausa, police filed report, dausa news, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, दौसा न्यूज

By

Published : Sep 22, 2019, 4:47 PM IST

दौसा.जिले के लालसोट उपखण्ड की संत वाली ढाणी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. जिसमें दोनों ही पक्षों के 14 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लालसोट थाने के उपनिरीक्षक गुलाब सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लालसोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया.

पढ़ेंःदौसा: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में वाटर कूलर लगाने की घोषणा

जहां गंभीर हालत में घायल दो महिलाओं सहित आठ लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया. उप निरीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हो गई. जो बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई.

दौसा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

दोनों ही पक्षों के 14 लोगों को लालसोट सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं सहित आठ लोगों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया. गंभीर रुप से घायल लोगों में एक पक्ष के रामचरण, लक्ष्मण, लड्डू लाल, रामस्वरूप सैनी, वहीं दूसरे पक्ष के कमला देवी, सुनीता, बनवारी लाल, और हरी सैनी को जयपुर रेफर किया गया है. बता दे कि पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details