राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की प्रैक्टिस के दौरान मौत - चूरू में युवक की मौत

चूरू में एक कोचिंग संस्थान के छात्र की सेना भर्ती के लिए तैयारी करते समय वार्मअप के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. युवक की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि युवक सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करने गया था. इसी दौरान वार्मअप के बाद गिर गया था. साथी उसे अस्पताल लेकर भी पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

Youth in Churu dies during practice, Youth dies in Churu, चूरू में युवक की मौत, चूरू पुलिस न्यूज
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की प्रैक्टिस के दौरान मौत

By

Published : Dec 14, 2019, 3:01 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर पंखा सर्किल के पास स्थित एक डिफेंस अकेडमी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की शनिवार को सुबह शारीरिक अभ्यास के दौरान मौत हो गई. मूल रूप से झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के खानपुर का रहने वाला नितेश पिछले तीन महीने से चूरू में रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था.

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की प्रैक्टिस के दौरान मौत

युवक नितेश कृषि उपज मंडी के पीछे के मैदान पर दौड़ करने गया था. जहां पर वार्मअप के बाद वह गश खाकर गिर गया. इस पर उसके साथी उसे राजकीय डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे.

3 महीने से कर रहा था सेना भर्ती की तैयारी

युवक नितेश पिछले करीब तीन महीने से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था. वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी एक छोटी बहन भी है. कोचिंग संस्थान के संचालक की मानें तो युवक स्वस्थ था व किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं था. सुबह दौड़ से पहले वार्मअप के दौरान ही गश खाकर गिरने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: 'सरकार' के 1 साल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामों का लेखा-जोखा, बस एक नजर में

साथी लेकर पहुंचे थे अस्पताल

युवक के मैदान पर गिरने के बाद उसके साथ में प्रेक्टिस कर रहे युवक साथी को डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details