चूरू.जिले में पांच मंजिला इमारत से शुक्रवार को 21 वर्षीय युवक ने छलांग (Youth jumped from five storey building) लगा दी. युवक सीए की तैयारी कर रहा था. शनिवार को सीए परीक्षा का परिणाम भी आने वाला था. कोतवाली थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में युवक का शव रखवाया.
शहर के चौलावा कुएं के पास शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पांच मंजिला इमारत से छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोग उसे गंभीर हालत में राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय वैभव सरोठिया शाम को पांच मंजिला इमारत की छत पर पहुंच गया.और अचानक छलांग लगा दी.