चूरू.भालेरी थाना अंतर्गत गांव मेहरावन्सर के ग्रामीण सोमवार को उस वक्त दशहत में आ गए जब गांव से गुजरने वाली 11 हजार केवी की विद्युत लाइन से मोर टकरा गया. जिसके बाद गांव के घरों में करंट दौड़ पड़ा.
बता दें कि उसी वक्त गांव के एक घर में बिजली के मीटर ने आग पकड़ ली. इस दौरान मीटर को आग से बचाने के चक्कर में गांव का 18 वर्षीय अनिल करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.