राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा - Churu Rajasthan news

चूरू में 11 हजार केवी की विद्युत लाइन से मोर टकरा गया, जिससे घरों में करंट दौड़ गई. हादसे में गांव मेहरावन्सर का 18 वर्षीय युवक झुलसा गया. वहीं गंभीर हालत में युवक को ग्रामीणों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

Churu Hindi news, चूरू राजस्थान खबर

By

Published : Oct 7, 2019, 10:20 PM IST

चूरू.भालेरी थाना अंतर्गत गांव मेहरावन्सर के ग्रामीण सोमवार को उस वक्त दशहत में आ गए जब गांव से गुजरने वाली 11 हजार केवी की विद्युत लाइन से मोर टकरा गया. जिसके बाद गांव के घरों में करंट दौड़ पड़ा.

कंरट की चपेट में आने से युवक झुलसा

बता दें कि उसी वक्त गांव के एक घर में बिजली के मीटर ने आग पकड़ ली. इस दौरान मीटर को आग से बचाने के चक्कर में गांव का 18 वर्षीय अनिल करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.

पढ़ेंः चूरू : मानसिक विक्षिप्त महिला ने पुलिस कस्टडी में फाड़े अपने कपड़े, पुलिसकर्मियों पर किया हमला

निजी वाहन की सहायता ग्रामीण तुरंत घायल को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाए. जहां आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक घायल युवक का उपचार कर रहे हैं. वहीं हादसे में युवक का एक हाथ और एक पैर अधिक झुलसा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details