चूरू.जिले की सुजानगढ़ तहसील में एक युवक की गंदे पानी की तलाई में गिरने से मौत हो गई. युवक गंदे पानी की तलाई के पास बनी पगडंडी से घर की ओर जा रहा था. तभी पैर फिसलने से युवक तलाई में गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को निकालने का प्रयास किया. लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका. युवक का शव काफी मशक्कत के बाद तलाई से निकाला गया.
पढ़ें:अलवर: गांव में मचा कोहराम, तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत
मृतक के शव को राजकीय बगडिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. डॉक्टरों ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. उनका कहना है कि काफी समय से इस गंदे पानी की तलाई को लेकर नगर परिषद और रेलवे को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत
अलवर शहर के सदर थाना में स्थित कीरो की ढाणी में तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई. तीन बच्चियों की उम्र 7 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. मृत तीनों बच्चियां एक ही परिवार की थीं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को तालाब में से निकलवाकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया. जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.