राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजगढ़ : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की मांग, युवाओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - चूरू खबर

चूरू के राजगढ़ में मंगलवार को हुए 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में बुधवार को युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी को फांसी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

दुष्कर्म आरोपी को फांसी की मांग, hanging demand for rape accused
दुष्कर्म आरोपी को फांसी की मांग

By

Published : Feb 5, 2020, 3:26 PM IST

चूरू. दो दिन पहले चूरू के राजगढ़ में नौ साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर संदेश नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी को फांसी की मांग

ज्ञापन में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है. इस मामले में बुधवार को राजगढ़ कस्बे के बाजार बंद रहे. यह प्रदर्शन विधि महाविद्यालय, एबीवीपी, विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू संगठनों की ओर से किया गया.

पढ़ें: शादी का न्योता देने गए चाचा-भतीजा लापता, पुलिस कर रही तलाश

दुष्कर्म का आरोपी युवक अकरम काजी मंगलवार शाम को राजगढ़ में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से उसे रात दस बजे फिर से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके घर के पास से ही गिरफ्तार किया था.

इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. मामले में चूरू के युवा आक्रोशित है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details