चूरू.जिले में चार दिनों से घर से गायब युवक का शव पेड़ से लटकता मिला (Youth dead body found hanging on tree in Churu) है. इसकी गुमशुदी की रिपोर्ट भी परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी. परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बूंटिया रोड की रोही में 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौक से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.