रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को एक विक्षिप्त युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रतनगढ़ के वार्ड 17 में बालाजी की ढाणी की है. घटना की सूचना पर हेड कांस्टेबल शिव राणा मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार हेमंत माली (22) मंगलवार शाम से घर से गायब था. परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार को मृतक के परिजन जब खेत पर पहुंचे तो पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें-अजमेर: दरगाह में जियारत करने आई मां बेटी ने आनासागर झील में लगाई छलांग, मां की हुई मौत
नशीली टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार...
चूरू में बुधवार को नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ पुलिस ने नशीली टेबलेट को जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कार भी जब्त की है. मामले में मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
बता दें, बुधवार को हाईवे पुलिस और पुलिस की ओर से लिंक रोड पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान सीकर से पंजाब की ओर जा रही एक कार को पुलिस ने रुकवाया, तो कार छोड़कर 3 लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीछा कर पंजाब निवासी गुरुदास सिंह (25) और महेंद्र सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस को कार की तलाशी के दौरान 15 हजार 600 नशीली टेबलेट मिली, जिसका बाजार मूल्य करीब 2.80 लाख रुपए बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.