राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: फंदे से झूलता मिला युवक का शव, गांव में रामा-श्यामा करने गए थे परिजन - Suicide case in Churu

चूरू में रविवार को एक युवक ने अपने घर में सुसाइड कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth committed suicide,  Suicide case in Churu
चूरू में युवक ने किया सुसाइड

By

Published : Nov 15, 2020, 8:29 PM IST

चूरू. जिले के सदर थाना क्षेत्र के बुंटिया गांव में रविवार को एक युवक ने सुसाइड कर ली. युवक का शव घर में फंदे से झूलता मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को फंदे से उतरवाया. इसके बाद शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

चूरू में युवक ने किया सुसाइड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन रविवार को गांव में रामा-श्यामा करने गए थे और वापस आकर घर में देखा तो परिजनों के होश उड़ गए. 23 वर्षीय बाबूलाल का शव फंदे से झूल रहा था. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया में इस पूरे मामले को खुदकुशी का मामला मान रही है.

डीग में विवाहिता की आत्महत्या का मामला

भरतपुर के डीगकस्बे के अऊ गेट में 26 वर्षीय महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. वहीं पीहड़ पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार महिला के शव को ससुराल पक्ष द्वारा दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पीहर पक्ष को मिली तो उन्होंने सूचना डीग थाने को दी. इसके बाद डीग थाना प्रभारी हवा सिंह मंगवा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रात को शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की आत्महत्या की बात कही है, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details