चूरू. सूदखोरों के मकड़जाल में फंसा एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने सोमवार को आत्महत्या कर (Youth committed suicide in Churu) ली. मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट में पांच लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. युवक ने सूदखोरों के जाल में फंसे हुए अन्य युवकों की जिन्दगी बचाने की गुहार लगाते हुए पुलिस को कार्रवाई करने की बात लिखी है. पुलिस ने शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस संबंध में युवक के भाई अमित कुमार गोलवा ने श्रीराम सैनी, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सोनू नाई, रवि खटीक व बंटी बागड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
शहर के वार्ड 56 का रहने वाला संदीप गोलवा सब्जी की खरीद फरोख्त का काम करता था. सोमवार सुबह उसके पिता का श्राद्ध था. सभी घरवाले उसकी तैयारियों में लगे हुए थे. संदीप नीचे के कमरे में सोया हुआ था, परिजनों ने उसे बुलाने के लिए कई आवाज लगाई लेकिन वो नहीं आया. कुछ देर बाद संदीप के चाचा की लड़की उसे बुलाने के लिए गई, तो पाइप से लटका देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों की मदद से उसे राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:सूदखोर से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप
उसकी मौत के बाद परिजन युवक के कमरे में गए तो बिस्तर पर एक सुसाइड नोट मिला. नोट में उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी. युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उनके पिता शिवकुमार शर्मा की मौत हो चुकी है. युवक के परिवार ने बताया कि संदीप कुछ दिनों से परेशान था, पूछने पर हमेशा टाल जाता था. परिजनों ने बताया कि सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे होने की उन्हें जानकारी सुसाइड नोट मिलने के बाद मिली है.