राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा, मुझे ये कदम नहीं उठाना चाहिए, पर मजबूर हूं... - सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

चूरू में एक युवक ने सोमवार को आत्‍महत्‍या कर ली. युवक ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में आत्‍महत्‍या की वजह सूदखोरों से परेशान होना बताया (youth suicide case in Churu) है. जिन सूदखोरों के नाम युवक ने लिखे हैं, उनके खिलाफ परिवार ने मुकदमा दर्ज करवाया है. युवक ने नोट में लिखा कि ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था, लेकिन मैं मजबूर हूं.

Youth committed suicide in Churu, level allegations against money lenders
सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा, मुझे ये कदम नहीं उठाना चाहिए, पर मजबूर हूं...

By

Published : Sep 13, 2022, 9:09 PM IST

चूरू. सूदखोरों के मकड़जाल में फंसा एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने सोमवार को आत्महत्या कर (Youth committed suicide in Churu) ली. मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट में पांच लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. युवक ने सूदखोरों के जाल में फंसे हुए अन्य युवकों की जिन्दगी बचाने की गुहार लगाते हुए पुलिस को कार्रवाई करने की बात लिखी है. पुलिस ने शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस संबंध में युवक के भाई अमित कुमार गोलवा ने श्रीराम सैनी, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सोनू नाई, रवि खटीक व बंटी बागड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शहर के वार्ड 56 का रहने वाला संदीप गोलवा सब्जी की खरीद फरोख्त का काम करता था. सोमवार सुबह उसके पिता का श्राद्ध था. सभी घरवाले उसकी तैयारियों में लगे हुए थे. संदीप नीचे के कमरे में सोया हुआ था, परिजनों ने उसे बुलाने के लिए कई आवाज लगाई लेकिन वो नहीं आया. कुछ देर बाद संदीप के चाचा की लड़की उसे बुलाने के लिए गई, तो पाइप से लटका देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों की मदद से उसे राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:सूदखोर से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप

उसकी मौत के बाद परिजन युवक के कमरे में गए तो बिस्तर पर एक सुसाइड नोट मिला. नोट में उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी. युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उनके पिता शिवकुमार शर्मा की मौत हो चुकी है. युवक के परिवार ने बताया कि संदीप कुछ दिनों से परेशान था, पूछने पर हमेशा टाल जाता था. परिजनों ने बताया कि सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे होने की उन्हें जानकारी सुसाइड नोट मिलने के बाद मिली है.

पढ़ें:कर्ज से परेशान हो युवक ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में झूला पंखे से, आरोपियों की तलाश में पुलिस

दस गुना ज्‍यादा ब्‍याज चुकाया:संदीप ने सुसाइड नोट में लिखा कि सभी घरवालों व मित्रों से क्षमा चाहता हूं, मुझे ये कदम नहीं उठाना चाहिए. पर मैं पूरी तरह से मजबूर हूं, मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. मेरे मरने का कारण कुछ सूदखोर हैं, जिसमें श्रीराम सैनी, धर्मचंद गोस्वामी, सोनू नाई, रवि खटीक व बंटी बागड़ी शामिल हैं. सुसाइड नोट के अनुसार इन सबसे उसने रुपए उधार लिए थे, जिसका दस गुना ज्यादा ब्याज चुका दिया. लेकिन रोज ब्याज व पैनल्टी का हवाला देकर उतना फिर से बढ़ा देते हैं. ये लोग उसे चेक लगाने की धमकियां देते हैं. शराब पीकर उठा ले जाने की धमकियां देने सहित एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते.

पढ़ें:बेरोजगारी से तंग युवक ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंक दिया

युवक का अंतिम अनुरोध: युवक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि मेरे परिवार के लोग इतने समर्थ नहीं है कि ये मेरा कर्जा उतार दें. इन सूदखोरों ने ना जाने कितने लोगों के घर बर्बाद कर दिए हैं. उसने लिखा कि एक लाख का रोजाना 5 हजार रुपए ब्‍याज लेते हैं, एक दिन भी रुपए नहीं देने पर 2 हजार रुपए पैनल्टी सहित कुल 7 हजार रुपए प्रतिदिन के लेते हैं, जिसे चुकाना किसी भी आदमी के लिए संभव नहीं है. युवक ने लिखा कि मेरा प्रशासन से अनुरोध व अंतिम इच्छा यही है कि ऐसे लोगों से समाज को छुटकारा दिलाएं. मेरे घरवालों को ना सताया जाए. नोट में युवक ने अन्‍य लोगों के भी नाम लिखे हैं, जिन्‍हें इसी तरह ब्‍याज और पेनल्‍टी के चलते परेशान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details