चूरू.जिले के भालेरी थाना के गांव जोड़ी पट्टा चारणान में रविवार को एक 28 वर्षीय युवक का शव घर में ही फंदे से झूलता हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. साथ ही परिजनों की सहायता से शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या भालेरी थाना पुलिस ने बताया कि गांव जोड़ी का 28 वर्षीय मुकेश आदतन शराबी था और वह अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था. मृतक पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी था.
पढ़ें-बीकानेर खुदकुशी मामला : पिता ने दो विवाहित बेटियों के साथ जहर खाकर दी जान, नसें भी कटी मिलीं, दूसरी बेटी का इलाज जारी
जानकारी में सामने आया है कि मृतक शादी शुदा था और उसके दो संतान है. युवक ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बरहाल पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
NH-52 पर सड़क हादसे में युवक की मौत
चूरू में एनएच-52 पर रविवार को बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. गांव रामसरा का 45 वर्षीय सांवरमल बाइक से अपने गांव जा रहा था तभी रामसरा गांव के पास हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में सांवरमल की मौत हो गयी. सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.