चूरू. कुणसिसर गांव में बुधवार शाम एक सनकी युवक ने 19 साल की युवती पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. युवती पर हमला करने के बाद आरोपी युवक जगदीश सिंह राठौड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रतननगर थाना पुलिस ने रतननगर सीएसची में आरोपी युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंःएकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से वार किया और फिर मौत को लगाया गले
अपनी शादी का बांट रही थी कार्ड
घायल युवती और उसकी छोटी बहन की एक साथ 18 जुलाई को शादी है. युवती अपनी बहन के साथ शादी का कार्ड बांटकर वापस लौट रही थी. आरोपी जगदीश उसी वक्त बाइक से आया और उसने युवती पर तलवार से वार करना शुरू कर दिया. जिसमे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस वारदात में आरोपी युवक ने युवती के हाथों की तीन उंगलियां भी काट दी.