राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक का खूनी वारः अपनी शादी का कार्ड बांटने गई युवती पर किया तलवार से हमला, फिर खुद किया आत्महत्या - चूरू में युवती पर हमला

चूरू में बुधवार को युवती पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करने के बाद आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने युवक के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, घायल युवती की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

युवती पर तलवार से हमला, girl attacked with sword
युवती पर तलवार से वार कर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 1, 2021, 4:45 PM IST

चूरू. कुणसिसर गांव में बुधवार शाम एक सनकी युवक ने 19 साल की युवती पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. युवती पर हमला करने के बाद आरोपी युवक जगदीश सिंह राठौड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रतननगर थाना पुलिस ने रतननगर सीएसची में आरोपी युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ेंःएकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से वार किया और फिर मौत को लगाया गले

अपनी शादी का बांट रही थी कार्ड

घायल युवती और उसकी छोटी बहन की एक साथ 18 जुलाई को शादी है. युवती अपनी बहन के साथ शादी का कार्ड बांटकर वापस लौट रही थी. आरोपी जगदीश उसी वक्त बाइक से आया और उसने युवती पर तलवार से वार करना शुरू कर दिया. जिसमे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस वारदात में आरोपी युवक ने युवती के हाथों की तीन उंगलियां भी काट दी.

युवती पर तलवार से वार कर युवक ने की आत्महत्या

पढ़ेंःडूंगरपुर: पिता की डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने युवती पर इतनी बेरहमी से वार किए की युवती की गर्दन सहित पीठ पर आधा दर्जन गहरे घाव हो गए. जिला अस्पताल से युवती को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था. जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

सनकी आशिक ने की आत्महत्या

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने पिथिसर और रिबिया गांव के बीच की रोही में पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से उतार उसे रतननगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जहां गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details