राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में युवक की पीट-पीटकर हत्या - युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या

चूरू में गुरुवार को अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नामजद मनीष, सज्जन, अजय सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या, Young man brutally beaten to death
युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या

By

Published : Sep 17, 2020, 2:21 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 46 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या

मृतक युवक का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक मूलाराम के घर के आगे कुछ असामाजिक तत्व गली में आवारागर्दी और लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे. जिसका मूलाराम पिछले कुछ समय से विरोध कर रहा था.

मूलाराम का यही विरोध उसकी मौत का कारण बन गया और आरोपियों ने मृतक के साथ बेरहमी से लाठी और डंडों से तबतक मारपीट की जबतक मूलाराम अचेत अवस्था में होकर जमीन पर नहीं गिर गया. जिसके बाद आरोपी मूलाराम को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ेंःचंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO

जिसके बाद गंभीर अवस्था में मूलाराम को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बहरहाल, मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने चार नामजद मनीष, सज्जन, अजय सहित सात-आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details