चूरू.कोरोना वैश्विक महामारी ने जहां आज विश्व के अनेकों देशों को अपनी चपेट में ले रखा है और ईटली और चीन सहित कई देशों में लाशों का ढेर लगा चुका है. उसी कोरोना वायरस को कई पाखण्डी और 420 लोग अपनी झाड़ फूंक से ठीक करने का दावा कर रहे हैं. चूरू की रतनगढ़ थाना पुलिस ने भी एक ऐसे ही शख्श को गिरफ्तार किया है जिसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा किया था.
जिस कोरोना वायरस की दहशत से विश्व के कई देश आज लॉकडाउन है और आमजन घरों में कैद है. वहीं, विश्व के बड़े बड़े समृद्ध देश जहां आज कोरोना की इस महामारी का कोई तोड़ नहीं निकाल सके. इसकी कोई अभी दवा नहीं बना पाए. उसी कोरोना महामारी को जिले के एक शख्श ने अपनी झाड़ फूंक और औषधि से ठीक करने का दावा किया है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी शख्श को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड संख्या 31 का प्रभात भार्गव है. गिरफ्तार आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. जिसमें खुद के नंबर लगा कोरोना वायरस को औषधि और झाड़ फूंक से ठीक करने का गिरफ्तार आरोपी ने दावा किया था.