राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: झाड़ फूंक और औषधि से कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - covid 19 news

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन कर रखा है. जिससे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. वहीं, चूरू की रतनगढ़ थाना पुलिस ने एक शख्स को फेसबुक पर झाड़ फूक और औषधि से कोरोना वायरस को ठीक करने को लेकर पोस्ट डाला था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

चूरू की खबर, covid 19 news
चूरू में फेसबुक पर फर्जी पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2020, 5:54 PM IST

चूरू.कोरोना वैश्विक महामारी ने जहां आज विश्व के अनेकों देशों को अपनी चपेट में ले रखा है और ईटली और चीन सहित कई देशों में लाशों का ढेर लगा चुका है. उसी कोरोना वायरस को कई पाखण्डी और 420 लोग अपनी झाड़ फूंक से ठीक करने का दावा कर रहे हैं. चूरू की रतनगढ़ थाना पुलिस ने भी एक ऐसे ही शख्श को गिरफ्तार किया है जिसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा किया था.

चूरू में फेसबुक पर फर्जी पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

जिस कोरोना वायरस की दहशत से विश्व के कई देश आज लॉकडाउन है और आमजन घरों में कैद है. वहीं, विश्व के बड़े बड़े समृद्ध देश जहां आज कोरोना की इस महामारी का कोई तोड़ नहीं निकाल सके. इसकी कोई अभी दवा नहीं बना पाए. उसी कोरोना महामारी को जिले के एक शख्श ने अपनी झाड़ फूंक और औषधि से ठीक करने का दावा किया है.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी शख्श को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड संख्या 31 का प्रभात भार्गव है. गिरफ्तार आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. जिसमें खुद के नंबर लगा कोरोना वायरस को औषधि और झाड़ फूंक से ठीक करने का गिरफ्तार आरोपी ने दावा किया था.

पढ़ें-चूरूः 11 ग्राम पंचायतों में करीब 1200 किट वितरीत की गई खाद्य सामग्री

एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर झूठी अफवाहों से बचे चाहे वह बीमारी के संक्रमण को लेकर हो या उसके इलाज को लेकर हो या किसी धर्म समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी हो इसके खिलाफ चूरू पुलिस की साइबर सेल मुस्तैद है और पैनी नजर बनाए हैं.

इस दौरान एसपी गौतम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी तरह का अगर कन्फ्यूजन हो तो आमजन प्रशासन और मेडिकल डिपार्टमेंट और कोरोना हेप्लाइन पर फोन कर अपना कन्फ्यूजन दूर कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details