सरदारशहर (चूरू). भानीपुरा थाने के गांव भोजासर बड़ा में 10 जून की दोपहर को घर में सो रही प्रसूता की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए प्रसूता की छोटी बहन को हत्या (younger sister killed elder sister) के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों बहनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद लोहे की रॉड से छोटी बहन ने बड़ी बहन पर वार कर हत्या कर दी और रॉड को कुई में फेंक दिया. मृतका ने 6 जून को ही बेटी को जन्म दिया था.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि 10 जून को सूचना मिली की घर में सो रही प्रसूता मंजू की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस को घर के आंगन में बनी कुई से खून से सनी लोहे की रॉड मिली. जिसके बाद पुलिस ने मृतका की छोटी बहन रचना से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.