राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : जाको राखे साइयां मार सके ना कोय ...मालगाड़ी ऊपर से गुजरने के बाद भी युवक बचा बाल-बाल - churu latest hindi news

चूरू में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक के ऊपर से रेलगाड़ी गुजर गई पर चमत्कार यह हुआ कि युवक बाल-बाल बच गया. वहीं इस हादसे में युवक की हाथ की अंगुलिया कटी हैं. युवक का इलाज राजकीय भर्तिया अस्पताल में किया जा रहा है.

चूरू न्यूज, युवक बचा, churu accident news, churu latest news

By

Published : Nov 22, 2019, 6:10 AM IST

चूरू. जिले में रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया. वहीं युवक की हाथों की अंगुलियां कट गई. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

युवक के ऊपर से गुजरी रेलगाड़ी

अक्सर कहा जाता है कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' ऐसा ही एक वाक्या चूरू में सामने आया है. जब निकटवर्ती गांव देपालसर रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते हुए एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से होकर गुजर गई. हादसे में युवक के एक हाथ की अंगुलिया कट गई. दरअसल, रतनगढ़ तहसील का बरकत देपालसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पार कर रहा था.

यह भी पढे़ं. चूरू नगर परिषद के लिए 3 पार्षदों के 5 नामांकन

तभी युवक बरकत अली मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिसके बाद मालगाड़ी बरकत अली के ऊपर से धड़धड़ाते हुए निकल गई. इतना सब कुछ होने के बावजूद बरकत के सिर्फ हाथ की अंगुली कटने को लोग अब किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे. घटना के दौरान कुछ समय के लिए ट्रेन भी लेट हुई. वहीं घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बरकत अली का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details