चूरू. जिले में रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया. वहीं युवक की हाथों की अंगुलियां कट गई. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
अक्सर कहा जाता है कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' ऐसा ही एक वाक्या चूरू में सामने आया है. जब निकटवर्ती गांव देपालसर रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते हुए एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से होकर गुजर गई. हादसे में युवक के एक हाथ की अंगुलिया कट गई. दरअसल, रतनगढ़ तहसील का बरकत देपालसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पार कर रहा था.