राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर टंकी पर नौटंकी.. रघुवीर के दोबारा टंकी पर चढ़ने से पुलिस-प्रशासन तंग - चूरू में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

चूरू के सादुलपुर में रघुवीर मेघवाल नाम का एक शख्स दूसरी बार टंकी पर चढ़ा और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मीडिया के सहयोग से उसे पेयजल टंकी से नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है, कि ये मामला फाइनेंस पर ली गई गाड़ी की किश्तें ड्यू होने का है. जिसकी वजह से गलत तरीके से पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपी कंपनी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराना चाहता है.

churu news, व्यक्ति को पेयजल टंकी से नीचे उतारा गया, चूरू में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, रघुवीर मेघवाल चढ़ा टंकी पर, चूरू के सादुलपुर में टंकी पर नोटंकी, rajasthan news
टंकी पर चढ़कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2019, 5:33 PM IST

सादुलपुर (चूरू). पुलिस पर दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगा. देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मीडिया के सहयोग से व्यक्ति को पेयजल टंकी से नीचे उतारा गया.

टंकी पर चढ़कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

लंबोर छोटी गांव निवासी रघुवीर सिंह ने एक फाइनेंस के मामले में जीप को ले जाने के आरोप में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. एएसपी भारत राज का कहना है, कि आरोपी रघुवीर ने फाइनेंस पर एक बोलेरो खरीदी थी. किस्तें नहीं भरने के कारण गाड़ी को फाइनेंस वालों ने जब्त कर लिया और दूसरों को बेच दिया. जिसे लेकर रघुवीर ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले का निपटारा कर कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः कोटा में बाबा रामदेव के खिलाफ आक्रोश, दलित संगठनों ने जलाया पुतला

एएसपी ने बताया, कि गलत तरीके से दबाव बनाकर झूठा मामला दर्ज कराने की नीयत के चलते आरोपी रघुवीर पेयजल टंकी पर पहले भी चढ़ा है और बुधवार को भी उसी मांग को दोहराते हुए फिर पानी की टंकी पर चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को टंकी से नीचे उतार लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 122 के तहत कोर्ट में इस्तगासा दर्ज किया जाएगा.

मौके पर पहुंचा प्रशासन

रघुवीर के बार-बार टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने से पुलिस-प्रशासन परेशान हो चुका है. रघुवीर के दोबारा पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर एसडीएम इंद्राजसिंह, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, एएसपी भरतराज, एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. आरोपी इससे पहले भी पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. अब रघुवीर की बार-बार नौटंकी से परेशान पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details