सादुलपुर (चूरू). पुलिस पर दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगा. देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मीडिया के सहयोग से व्यक्ति को पेयजल टंकी से नीचे उतारा गया.
लंबोर छोटी गांव निवासी रघुवीर सिंह ने एक फाइनेंस के मामले में जीप को ले जाने के आरोप में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. एएसपी भारत राज का कहना है, कि आरोपी रघुवीर ने फाइनेंस पर एक बोलेरो खरीदी थी. किस्तें नहीं भरने के कारण गाड़ी को फाइनेंस वालों ने जब्त कर लिया और दूसरों को बेच दिया. जिसे लेकर रघुवीर ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले का निपटारा कर कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः कोटा में बाबा रामदेव के खिलाफ आक्रोश, दलित संगठनों ने जलाया पुतला