राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुदा हुए दंपतियों को फिर से मिला रहा चूरू का महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र, जानें - rajasthan news

चूरू में एक दंपती पिछले 1 साल से एक दूसरे से अलग रहा था. जिसके बाद ये मामला शुक्रवार को संचालित महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र के पास पहुंचा. जहां काउंसलर सुप्प्यार कंवर ने काउंसलिंग कर दोनों के बीच के मतभेदों को बैठकर सुलझाया. जिसके बाद महिला अपने पति और बच्चे के साथ अपने ससुराल वापस लौट गई.

churu news, rajasthan news
महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र ने मिलाया फिर से दंपती को

By

Published : Sep 18, 2020, 10:57 PM IST

चूरू.जिले के महिला थाने में संचालित महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र जुदा हुए दंपतियों को फिर से मिलाने का काम कर रहा है. महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र ना सिर्फ दंपतियों की काउंसलिंग कर इनके बीच उत्पन्न हुए विवाद का निस्तारण कर रहा है, बल्कि पति-पत्नी को अपने जीवन की फिर से एक नई शुरुआत करने की उम्मीद भी दिखा रहा है.

महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र ने मिलाया फिर से दंपती को

महिला थाने में लोग अक्सर आते तो हैं एक दूसरे से जुदा होने, लेकिन महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र दखल देकर कई मामलों में घरों को टूटने से बचाने में सफल हो रहा है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया है. जहां पिछले एक साल से जुदा हुए पति-पत्नी को केंद्र की काउंसलर सुप्प्यार कंवर ने काउंसलिंग कर दोनों के बीच के मतभेदों को बैठकर सुलझाया ही नहीं, बल्कि एक साल से अपने पति से अलग अपने पीहर में रह रही जय श्री को उसके ससुराल पति के साथ भेजने में भी कामयाबी हासिल की है.

पढ़ें-चूरू: भाजपा ने DM से की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की, कहा चूरू में बढ़ रहा है सामुदायिक संक्रमण का खतरा

महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र की काउंसलर सुप्प्यार कंवर ने बताया कि चूरू की जय श्री की शादी नापासर के मनोज के साथ हुई थी. शादी के बाद जयश्री की अपने ससुराल पक्ष के लोगों से अनबन हुई, जिसके बाद वो चूरु आ गई और पिछले एक साल से अपने पिता के घर रह रही थी. केंद्र के पास 1 अगस्त को विवाद का ये मामला आया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों की आमने सामने बैठाकर काउंसलिंग की गई और आज की काउंसलिंग सफल रही और जय श्री अपने बच्चे और पति के साथ जाने को राजी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details