राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: महिलाओं की जिंदगी में खुशहाली ला रहा है महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र - जिला मुख्यालय

चूरू में महिला पुलिस थानों में खोले गए महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र महिलाओं के जीवन को संवारने का काम कर रहा है. जिला मुख्यालय स्थित महिला पुलिस थाना के महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र ने पिछले 20 माह में 45 जोड़ों को फिर से एक कर दिया है.

churu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चूरू न्यूज
महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र कर रहा महिलाओं का जीवन संवारने का काम

By

Published : Jul 7, 2020, 8:05 PM IST

चूरू.जिले में महिला पुलिस थानों में खोले गये महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र महिलाओं के जीवन को संवारने का काम कर रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित महिला पुलिस थाना के महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र ने पिछले 20 माह में 45 जोड़ों को फिर से एक कर दिया है, जो आपसी मनमुटाव के कारण अलग रह रहे थे.

महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र कर रहा महिलाओं का जीवन संवारने का काम

वहीं चूरू केंद्र के पास अभी 10 ऐसे मामले और भी है जिसका निवारण करना अभी बाकी है. केंद्र की महिला डेस्क की ओर से दंपती में मनमुटाव दूर कर एक किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. बता दें कि चूरू के केंद्र ने 55 में से 45 शादीशुदा जोड़ों को फिर से एक कर परिवार बचाने का काम किया है. केंद्र पर थाने में मामला दर्ज करवाने से पहले कानूनी कार्यवाही का मार्गदर्शन व सहायता दी जाती है.

पढ़ें:राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां!..भीलवाड़ा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी

केंद्र पर महिलाओं को दी जाती है, यह सहायता...

महिला सुरक्षा व सहायता केंद्रों पर घरेलू हिंसा, मानसिक रूप से परेशान करना, छेड़छाड़, दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म, दुर्व्यवहार व अन्य तरीके से प्रताड़ित करने पर केंद्र की ओर से मदद की जाती है. कई बार पीड़ित महिला के पास रहने-खाने की व्यवस्था नहीं होने पर केंद्र की ओर से पुनर्वास की सहायता करने के साथ ही चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है.

वहीं किसी कारण से दंपती में आपस में मनमुटाव के कारण अलग होने पर केंद्र की महिला काउंसलर की ओर से काउंसलिंग की जाती है. वहीं जरूरत होने पर मनोचिकित्सक की व्यवस्था भी की जाती है. केंद्र की ओर से 20 माह में 45 दंपत्ती जो किसी वजह से अलग हो गये थे, उन्हें फिर से मिलाने का काम किया गया है.

चूरू में दंपती के आपस के रिश्तों में दरार के पिछे पति का शराबी होना, घरेलू हिंसा व मोबाइल एक बड़ा कारण है. वहीं काउंसलिंग के दौरान पति व पत्नी को एक करने का प्रयास किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details