राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेलमंत्री अशोक चांदना के कार्यक्रम में महिला का हंगामा, पानी की बोतल लहराकर जताया विरोध - churu latest news

चूरू में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला मैराथन में खेलमंत्री अशोक चांदना भी पहुंचे. वह अपना संबोधन शुरू ही करने वाले थे कि एक महिला खाली बोतल लेकर हंगामा करने लगी. उसका आरोप था कि सुबह से उन्हें बुला लिया गया है और दो घंटे देर रेस शुरू करने जा रहे हैं. पानी की भी व्यवस्था नहीं है. लोगों और कार्यकर्ताओं ने उसे शांत कराया.

women ruckus in ashok chandna program
महिला का हंगामा

By

Published : Mar 9, 2022, 6:57 PM IST

चूरू.जिले में राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना बुधवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला मैराथन में भाग लेने के लिए आए थे. वह कार्यक्रम में दो घंटे देर से पहुंचे. वह कार्यक्रम को संबोधित करने ही वाले थे कि सामने बैठी जनता में से एक महिला खाली पानी की बोतल दिखाते हुए हंगामा (women ruckus in ashok chandna program) करने लगी. इस पर मंत्री को भी संबोधन के लिए रुकना पड़ा.

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना के चूरू में बुधवार को एक कार्यक्रम में एक महिला ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया जब 11 बजे के कार्यक्रम में मंत्री दोपहर 1 बजे चूरू पहुंचे. वह जब मंच पर संबोधन के लिए खड़े हुए तो भूख-प्यास से परेशान एक महिला ने हाथों में खाली पानी की बोतल लहराकर हंगामा शुरू कर दिया.

पढ़ें.कांग्रेस पार्षद ने ग्रेटर नगर निगम महापौर को दी आत्मदाह की चेतावनी, जानें क्यों?

अचानक हुए इस घटनाक्रम से एक बार सभी सकते में आ गए और करीब 5 से 10 मिनट तक चांदना को भी संबोधन के लिए रुकना पड़ा. महिला को शांत करवाने के लिए कार्यकर्ता दौड़े और पुलिस के जवान महिला को शांत करवाने का प्रयास करने लगे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. महिला का कहना था कि कार्यक्रम जल्दी का बताकर उन्हें सुबह ही यहां बुला लिया गया था और दोपहर हो गई है और हम भूख-प्यास से परेशान हैं और यहां पानी का भी ठीक से बंदोबस्त नहीं है. कुछ देर महिला को समझाने के बाद वह शांत हुई.

पढ़ें.विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उठे कई मुद्दे...यहां पढ़ें किस विधायक ने कौनसी मांग रखी

दरसल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला खेल स्टेडियम में युवा कांग्रेस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास और खेल मंत्री अशोक चांदना थे. खेल मंत्री ने जिला खेल स्टेडियम के मुख्य गेट से हरी झण्डी दिखाकर महिला मैराथन रेस शुरू की. मैराथन जिला कलेक्ट्रेट से वापस जिला खेल स्टेडियम पहुंची. यहां प्रथम विजेता को स्कूटी, द्वितीय विजेता को 11 हजार रुपए व तृतीय को 51 सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details