चूरू.कोरोना काल में सरकार की ओर आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाले पूरक पोषाहार की व्यवस्था को बदल कर दाल व गेंहू के वितरण की व्यस्वथा करने से जिले में हजारों महिलाएं बेरोजगार हो गईं. बुधवार को महिला स्वयं सहायता समूह के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए फिर से इस व्यवस्था को बदल कर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पोषाहार कार्य करवाने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने गई महिलाओं ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार आत्मनिर्भर बनने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूहों में कार्य करने वाली गरीब और सामान्य घर की इन महिलाओं से उनका रोजगार छीन लिया है. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया है कि इस व्यवस्था के बदलने से एक ही झटके में जिले की करीब 20 हजार और प्रदेश की करीब 55 लाख महिलाएं बेरोजगारों हो गईं.