चूरू. जिले के रतन नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीय महिला को होम लोन दिलाने के बहाने दुष्कर्म करने और 3 लाख 75 हजार रुपए ठगने (Fraud Case InChuru) का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में झुन्झुनु जिले के गांव सही बड़ी के रहने वाले आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओ में मामला दर्ज हुआ है. आरोपी ने पीड़िता के देवर के जरिए पहले विवाहिता से जान पहचान बढ़ाई, फिर होम लोन का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने महिला को 6,50,000 रुपए का होम लोन दिलवाने की ऐवज में डेढ़ लाख रुपए मार्जिन मनी के रूप में लिए और फिर महिला से अलग-अलग समय पर दो बार दुष्कर्म (Rape Case In Churu) की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी उसके बैंक खाते से अब तक करीब 3 लाख 75 हजार रुपए भी निकाल चुका है, जब पीड़िता ने अपने रुपए वापस मांगे तो व्यक्ति ने देने से इंकार कर दिया.
महिला थाना एसआई सुमन शेखावत ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी कि उसका पति हरियाणा में काम करता है. उसके देवर ने चूरू में गोल्ड लोन लिया था. इस दौरान उसकी झुन्झुनु जिले के रहने वाले एक व्यक्ति से जान पहचान हो गई. जिस कारण आरपी का उसके घर आना-जाना हो गया. आरोपी ने खुद को आवास फाइनेंस कंपनी का फिल्ड मैनेजर बताते हुए महिला को होम लोन दिलवाने का लालच दिया. उसकी बातों पर विश्वास कर महिला ने अपने आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, फोटो आदि दस्तावेज आरोपी को दे दिए.