चूरू. विवाहिता को अगवा करके जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है. उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना रतननगर थाना इलाके की है.
चूरू: विवाहिता को अगवा कर जहर खिलाया, मौत - woman kidnapped and fed poison in churu
चूरू में विवाहिता को अगवा करके जहर खिलाने का मामला सामने आया है. महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. महिला टैंपों से चूरू आ रही थी तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने टैंपों के आगे गाड़ी लगाकर महिला को अगवा किया और जहर देकर घर के आगे छोड़ कर फरार हो गया था.
जानकारी के अनुसार रतननगर की एक विवाहिता 28 सितंबर को अपनी पड़ोसी महिलाओं के साथ टैंपो में सवार होकर चूरू आ रही थी. इसी दरमियान सलाउद्दीन उर्फ सलमुद्दीन क्यामखानी ने गाड़ी टैंपो के आगे लगाकर रोकी और विवाहिता को अगवा कर लिया और विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसे घर के आगे छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद गंभीर हालत में विवाहिता को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में विवाहिता को बीकानेर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.