राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत - चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला

चूरू के रतनगढ़ में शनिवार को एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि महिला में कोरोना वायरस के लक्षण भी थे.

चूरू की खबर, rajasthan news
चूरू में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

By

Published : May 16, 2020, 4:29 PM IST

Updated : May 19, 2020, 2:17 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिमसीया में शनिवार को नरेगा कार्य करते समय महिला की तबियत बिगड़ जाने के बाद उसकी मौत हो गई. मृतका महिला में कोरोना के लक्षण बताये जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार 60 वर्षीय मनकोरी देवी पत्नी केसराराम मेघवाल जो कि नरेगा में कार्यरत थी. अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. यहां डॉक्टरों की ओर से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-चूरूः लॉकडाउन में फंसे कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

चिकित्सकों के अनुसार मृतका महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए. चिकित्सकों ने मृतका का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला ने बताया कि उक्त मामले से प्रशासन को अवगत करवा कर शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

Last Updated : May 19, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details