चूरू. जिले में महिला कांस्टेबल के साथ दहेजलोभी पति की हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है. शादी में दस लाख नगद और कार नहीं मिलने पर आरोपी पति पीड़िता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाता था. महिला को घर में ही कई तरह से प्रताड़ित किया जाता था. शर्मनाक ये है कि काका ससुर भी पीड़िता के साथ गंदी हरकतें करता था. पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने 10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले में दहेज दानवों से परेशान महिला पुलिसकर्मी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष को दहेज में 10 लाख रुपए नगद और कार नहीं देने पर उसे परेशान किया जाता है. शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के साथ ही पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है. इसके साथ ही काका ससुर भी उसके साथ गन्दी हरकते करता है. 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.