राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अस्पताल से बच्चा चोरी करती हुई महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई - etv bharat news

चूरू जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में अस्पताल प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. चार दिन के एक नवजात को महिला चोरी कर ले गई है. जानकारी के बाद अस्पताल में हडकंप मच गया है. आरोपी महिला सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गई जिसके आधार पर अब पुलिस महिला की तलाश में जुटी है.

stealing newborn child, नवजात बच्चा चोरी
अस्पताल से बच्चा चोरी करती हुई महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई

By

Published : Jul 21, 2020, 5:07 AM IST

चूरू.जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े और जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में अस्पताल प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. अस्पताल के FBNC वार्ड से चार दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया. नवजात चोरी होने की खबर आग की तरह फैली तो अस्पताल स्टाफ में भी बच्चा चोरी होने की इस खबर को लेकर हड़कम्प मच गया. सूचना पर मौके पर चूरू कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और सीओ सिटी राहुल यादव भी पहुंचे. पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटैज खंगाले और शहर में नाकाबंदी करवाई.

अस्पताल से बच्चा चोरी करती हुई महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
प्रारंभिक तौर पर पूरे मामले ने अस्पताल की अव्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल कर रह गई. जिमेदारों की लापरवाही ने एक मासूम को उसकी मां से जुदा कर दिया. बेटे के गुम होने के बाद चार दिन की प्रसूता का भी रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल के CCTV फुटैज खंगाले पर नवजात को एक शातिर चोरनी महिला ले जाती हुई नजर आई है.

ये भी पढ़ें:सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 2.50 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच

17 जुलाई को हुआ था नवजात का जन्म-
जिले के गांव पिथिसर की माधुरी का प्रसव 17 जुलाई को राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल में हुआ था. प्रसव के बाद मासूम नवजात को चाइल्ड स्पेश्लिष्ट चिकित्सकों ने पीलिया बताते हुए उसे एफबीएनसी वार्ड में भर्ती किया था. सोमवार को भी 8 बजे के करीब चार दिन के इस मासूम को दूसरे वार्ड में भर्ती कर उसकी मां ने दूध पिलाया था और दूध पिलाने के बाद मासूम को उसकी दादी और पिता ने एफबीएनसी वार्ड में वापिस सुला दिया.

ये भी पढ़ें:अजमेर पुलिस का 55 लाख की लूट में बड़ा खुलासा, मुनीम ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर उलझाया

चंद मिनटों बाद ही सीसीटीवी फुटैज में दिख रही साड़ी पहने और मुंह को कपड़े से ढके हुए महिला आती है. बड़े ही शातिर तरीके से मासूम को उठा कर ले जाती है. अब सीसीटीवी फूटेज के आधर पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं कैमरे में दिख रही आरोपी महिला की भी तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details