चूरू.जिले में बेटियों पर अत्याचार की खबरें आए दिन सामने आती है. इसी बीच एक और बेटी को दहेज और बेटे को जन्म नहीं देने पर उसे अपनी दो बच्चियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. विवाहिता के साथ यातनाओं का दौर यही नहीं थमा. पीहर आने के बाद भी उसके पति द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति, ससुर, ननद सहित सात के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इश दौरान पीड़िता ने महिला थाना में अपने ससुराल पक्ष पर कई गम्भीर और संगीन आरोप लगाए है.
बेटे को जन्म नहीं देने पर महिला से मारपीट दर्ज मामले में बताया गया कि उसकी शादी के बाद उसके ससुराल में उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़नाएं दी जा रही थी. ससुराल पक्ष के द्वारा कभी लाखों की नगदी की मांग की जा रही थी, तो कभी मोटरसाइकिल. जब पीड़िता के पीहर पक्ष ने अपनी बेटी की गृहस्थी उजड़ने से बचाने के लिए ससुराल पक्ष की कई मांगे मान ली, तो उसे बेटा पैदा नहीं करने पर तंग परेशान किए जाने लगा.
पढ़ेंःCorona Update: कोरोना के 539 नए मामले, 8 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 48,384
पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2009 को सरदारशहर में हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटियां हुई, तो फिर बेटियों को जन्म देने पर उसे परेशान किया गया. 4 जुलाई को उसके साथ मारपीट कर उसे अपनी दो बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया गया. अब पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में धारा 498, 406, 354 में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.