चूरू. जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में मकान किराए के बदले 24 वर्षीय विवाहिता से अस्मत मांगने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने राजलदेसर थाना में आरोपी मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है.
किराए के बदले अस्मत मांग ली : डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि 24 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि वह मूलतः बीकानेर की रहने वाली है. वर्तमान में वह राजलदेसर थाना इलाके में बतौर किराएदार रह रही है. उसका पति ट्रक ड्राइवर है, जो रोजी रोटी के लिए उत्तरप्रदेश गया हुआ है. इस दौरान मकान मालिक आया और दिन में घर पर भोजन का कार्यक्रम रखा. आरोप है कि भोजन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मकान मालिक ने विवाहिता को अपने पास बुलाकर मकान के किराए का हिसाब करने की बात कही. जब विवाहिता उसके पास गई तब उसने किराए के बदले अस्मत मांग ली.