राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकान के किराए के बदले विवाहिता से मांगी अस्मत, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज - Churu Crime

चूरू जिले के राजलदेसर में मकान का किराया देने के बदले विवाहिता से अस्मत मांगने का मामला सामने आया है, जिसके बाद राजलदेसर थाना में विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं.

Woman Alleged Landlord
Woman Alleged Landlord

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 4:49 PM IST

चूरू. जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में मकान किराए के बदले 24 वर्षीय विवाहिता से अस्मत मांगने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने राजलदेसर थाना में आरोपी मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है.

किराए के बदले अस्मत मांग ली : डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि 24 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि वह मूलतः बीकानेर की रहने वाली है. वर्तमान में वह राजलदेसर थाना इलाके में बतौर किराएदार रह रही है. उसका पति ट्रक ड्राइवर है, जो रोजी रोटी के लिए उत्तरप्रदेश गया हुआ है. इस दौरान मकान मालिक आया और दिन में घर पर भोजन का कार्यक्रम रखा. आरोप है कि भोजन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मकान मालिक ने विवाहिता को अपने पास बुलाकर मकान के किराए का हिसाब करने की बात कही. जब विवाहिता उसके पास गई तब उसने किराए के बदले अस्मत मांग ली.

ये भी पढ़ें. महिला यात्री के साथ परिचालक ने किया बस में दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मकान मालिक ने विवाहिता पर चोरी का आरोप लगाया : महिला का आरोप है कि इतना कहकर मकान मालिक ने विवाहिता से अश्लील हरकतें की और उसे जबरन पकड़ लिया. विवाहिता ने जैसे-तैसे वहां से निकली और पड़ोस में रहने वाले पति के दोस्त को आपबीती सुनाई. वहीं, मकान मालिक ने विवाहिता पर कमरे में घुसकर 47 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details