चूरू.जिले के महिला थाने में 30 वर्षीय महिला ने रतननगर कस्बे के पूर्व पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज मामले के अनुसार पहले आरोपी पूर्व पार्षद ने पीड़ित महिला से नजदीकियां बढ़ाई और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
महिला ने बताया कि उसके पहले पति से चल रहे तलाक के मामले में उसकी मदद के बहाने पार्षद अब्दुल वाशिद उसके करीब आया. इसी दौरान अब्दुल वाशिद ने महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने अब्दुल वाशिद पर निकाह का झांसा देने का भी आरोप लगाते हुए पिछले एक वर्ष से देह शोषण का आरोप लगाया है.