राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा की हदें पार, पत्नी पर नजर रखने के लिए पति ने घर में लगवाए CCTV - चूरू में विवाहिता को घर से निकाला

चूरू जिले में घरेलू हिंसा का बेहद संगीन मामला आया है. जिसमें एक विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. वहीं महिला के पति ने उसपर नजर रखने के लिए घर में CCTV तक लगवाएं हैं.

Churu news, राजस्थान न्यूज
चूरू में विवाहिता को घर से निकाला

By

Published : Aug 27, 2020, 7:19 AM IST

चूरू.जिले में एक विवाहिता पर ससुराल पक्ष ने अत्याचार की सारी हदें पार कर दी. वहीं पत्नी पर नजर रखने के लिए पति ने घर में CCTV भी लगवाए हैं. जिसके बाद प्रताड़नाओं से परेशान पीड़िता ने महिला सुरक्षा एवं महिला सलाह केंद्र पर पहुंचकर मदद करने की गुहार लगाई है.

चूरू में विवाहिता को घर से निकाला

प्रदेश में आए दिन बेटियों के साथ घरेलू हिंसा और प्रताड़नाओं की खबरें सामने आ रही हैं, जो काफी चिंतनीय विषय हैं. कहीं दहेज के नाम पर महिलाओं को परेशान प्रताड़ित किया जा रहा है तो कहीं अन्य कारणों से बेटियों पर जुर्म ढहाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चूरू से सामने आया है. जिसमें एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है. विवाहिता के ससुराल पक्ष ने जुर्म और पाबंदियों की सारी हदों को पार कर दिया. यहां तक कि विवाहिता के पति ने पत्नी पर नजर रखने के लिए घर मे CCTV तक लगवा दिए.

यह भी पढ़ें.जालोर: दहेज हत्या प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी चूरू निवासी युवक से साल 2011 में हुई थी. जिसके बाद उसके ससुरालवाले उससे मारपीट करते हैं. महिला ने महिला सुरक्षा एवं महिला सलाह केंद्र प्रभारी को बताया कि ससुरालवाले उसे किसी से बात तक नहीं करने देते. यहां तक की उसे अपने पीहर या किसी रिश्तेदार से फोन पर बात नहीं करने देते हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि अपना घर उजड़ने से बचाने के लिए उसने कई बार ससुराल पक्ष के लोगों को विभिन्न माध्यमों से समझाने मनाने की कोशिशें की लेकिन कोई उनमें बदलाव नहीं आया.

यह भी पढ़ें.अलवर: विवाहिता की मौत का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी पति गिरफ्तार

विवाहिता का कहना है कि उसने कई बार घर बसाने की कोशिश की लेकिन ससुराल पक्ष की यातनाओं से वह अब संभव नहीं है. जिसके बाद उसने महिला सुरक्षा एवं महिला सलाह केंद्र में मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता ने पति, ननद और ससुर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details