चूरू.जिले में वाइफ स्वैपिंग (wife swapping) का मामला सामने आया है. दहेज के लालच में इंसान से हैवान बने अय्याश पति ने दोस्त के साथ अपनी पत्नी को बदल दिया. उसने जबरन शराब पिलाकर पत्नी को शिमला के एक होटल में दोस्तों के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया.
चूरू में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक अय्याश और शराबी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वाइफ स्वैपिंग का गंदा खेल खेला. पीड़िता ने अपने पति पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना (dowry case), गैंगरेप (gang rape) और सेक्सुअली हैरासमेंट (sexually harassment) का सात जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है.