राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरहम पत्नी की क्रूर सजाः पति को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया...फिर चारपाई से बांध कर दिए करंट के झटके - intoxicants

चूरू के सरदारशहर से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक बेरहम पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया उसके बाद उसे चरपाई से बांधा दिया, फिर उसको करंट के झटके दिए. फिलहाल, पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

बेरहम पत्नी की क्रुर सजा, Churu News
बेरहम पत्नी की क्रुर सजा

By

Published : Aug 16, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 2:10 PM IST

चूरू. सरदारशहर में एक बेरहम पत्नी की क्रुरता सामने आई है. जहां पत्नी पर पति को नशीला पदार्थ पिलाने और बेहोशी की हालत में पति को करंट लगाने का मामला सामने आया है. करंट से झुलसे पति को उपचार के लिए बीकानेर में भर्ती कराया गया है.

हेड कांस्टेबल संजय बसेरा ने बताया कि फोन के जरिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से सूचना मिली थी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो अमरसर निवासी महेंद्र दान चारण ने पर्चा बयान में बताया कि 12 अगस्त को शाम 8.15 बजे वह ड्यूटी से घर पर आया और कमरे में चारपाई पर बैठ गया.

कुछ समय बाद उसकी पत्नी सुमन ने उसे खाना लाकर दिया. पीड़ित ने बताया कि खाना खाते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर चारपाई पर गिर गया. रात्रि में अचानक करंट का झटका लगने पर उठा तो देखा कि उसके दोनों पैर तार से बंधे हुए है.

यह भी पढ़ेंःमनमाने अफसरों के खिलाफ एक्शन शुरू, तबादले के बाद भी ज्वाइन नहीं करने वाले 40 RAS अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी

आरोप है कि उसकी पत्नी सुमन हाथों में प्लास्टिक की थैलियां पहनकर जान से मारने की नीयत से करंट के झटके दे रही थी. ये देखकर वह फिर बेहोश हो गया. इसके बाद 13 अगस्त को करीब 2 बजे मुझे होश आया तब मेरे भाई कमल और पिता देवीदान ने मुझे बताया कि रात्रि के करीब 2 बजे सुमन तुम्हारी बड़ी मां के पास गई और उसे बुलाकर लाई कि आपके बेटे को करंट लग गया है तब वहां सब लोग आए तो देखा कि मेरे को चारपाई पर बांधा हुआ था और करंट लगने से पैर जले हुए थे.

इसके बाद परिजन ने उसे राजकीय अस्पताल ले गए. पीड़ित ने पत्नी सुमन पर जान से मारने की नीयत से नशे की गोलियां देकर बेहोश कर करंट के तार पैरों में बांधकर झटके देने की बात कही है, जिस पर आरोपी पत्नी के खिलाफ सरदारशहर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details