चूरू. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को पेशी से लौट रहे एक शख्स की उसकी पत्नी और साले ने मिलकर धुनाई कर दी. यह पूरा मामला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने का है, जहां युवक के साथ हुई इस वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. युवक की पत्नी और उसके भाई ने युवक के चेहरे को इस कदर बेरहमी से नोचा कि पीड़ित युवक के चेहरे से खून बहने लगा.
छोटी खाटू निवासी पीड़ित युवक पवन सोनी ने बताया कि उसकी शादी सरदारशहर निवासी हिमांशी सोनी के साथ करीब 4 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से विवाद के चलते मामला तलाक तक पहुंच गया. पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन मामले में पीड़ित युवक मंगलवार को पेशी पर आया था, जब वह पेशी से वापस छोटी खाटू जाने के लिए न्यायालय से निकल कर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद उसकी पत्नी और साले ने उसे पकड़ कर चप्पलों और लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया.