चूरू. जिला मुख्यालय के झुंझुनू पर्यावरण सुधार समिति में सोमवार को साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के अंतर्गत क्षमता वर्धन गतिविधि के क्रम में आयोजित हुआ.
साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिविर को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ने कहा कि हम सब इस बात के साक्षी हैं कि नशे की आदतों के कारण दुनिया में बहुत से प्रतिभावान लोगों ने अपनी साख और अपने अवसरों को खो दिया है.
पढ़ेंःगुजरात कांग्रेस के और 21 विधायक पहुंचे शिव विलास रिसॉर्ट जयपुर, अबतक कुल 35 विधायक जुटे
हमें खास तौर पर इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है कि कैसे हम आने वाली नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से रोक सकते है. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर लाड कंवर ने नशे के कारण इससे होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर कोशिश करके ही हम लोगों को नशे की गिरफ्त में जाने से रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक स्तर पर लोगों को यह समझाना होगा कि कैसे नशे के कारण वह अपने जीवन के औचित्य को खत्म कर लेते हैं.
पढ़ेंः प्रभारी सचिव ने ली अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की समीक्षा, कोरोना वायरस से बचने के दिए निर्देश
बता दें कि साप्ताहिक प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स का 8 व्यक्तियों का कैडर तैयार होगा. जिन्हें बाद में ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी और इसके प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा.