चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को वैसे तो पूरा दिन साफ रहा और तीखी धूप ने यहां लोगो को गर्मी का एहसास करवाया तो ढ़लते दिन के साथ यहां आसमान में काले बादल छाए, तो बारिश के आसार भी गए. साथ ही तेज रफ्तार से आई रेतीली आंधी ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया.
बता दें कि तीव्रता के साथ आई इस रेतीली आंधी से जहां शहर के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल गिरने की सूचनाएं आई, तो कहीं लॉकडाउन के चलते घरों में बैठे लोगों को आंधी के चलते गुल हुई बिजली ने परेशान किया.
देर शाम आयी रेतीली आंधी के बाद ही यहां आसमान में बिजली चमकने लगी तो देर रात मेघ गर्जनाओं के साथ यहां हुई हल्की बारिश ने आमजन को गर्मी से भी राहत दी. वहीं आंधी और बारिश के हुए इस मौसम में घरेलू बिजली ने भी लुक्का छिपी का खेल खेला.