राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः फिर बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से बढ़ी ठंड - पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बूंदाबांदी

चूरू में एक बार फिर से सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बूंदा बांदी का दौर जारी रहा. साथ ही सोमवार का यहां अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री रहा. मौसम जानकारों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ में हो रही बूंदाबांदी की वजह ठिठुरन बढ़ी है.

Weather change again in Churu, फिर बदला मौसम का मिजाज
हल्की बारिश से बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 27, 2020, 8:06 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह से ही मौसम में बेरुखी देखने को मिली. यहां सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी ने सर्दी का एहसास करवाया. हालांकि बीते रविवार को मौसम साफ रहा. तेज धूप ने जहां एक दिन पहले गर्मी का एहसास करवाया तो रविवार का अधिकतम तापमान भी 27.3 डिग्री रहा.

हल्की बारिश से बढ़ी ठंड

सोमवार की सुबह ने लोगों को ठिठुरन का एहसास करवाया. यहां दिनभर हो रही रुक-रुककर बूंदाबांदी की बदौलत चल रही हवाओं से भी ठिठुरन बढ़ी. वहीं सोमवार का यहां अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री रहा.

पढ़ेंः राजसमंदः मौसम में दिखा उतार-चढ़ाव, सुबह शीतलहर तो दोपहर तक गर्मी का हुआ एहसास

मौसम जानकारों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बूंदाबांदी के बाद सर्दी ने अपने तेवर फिर से दिखाए है. सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से किसानों के भी चेहरे खिले रहे, रबी की फसल के लिए यह बूंदाबांदी काफी अच्छी साबित होती है. हालांकि किसान बसंत पंचमी के बाद ही बारिश की आस लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details