राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

WB Governor in Churu : पहली बार देश में ऐसी केंद्र सरकार जो धार्मिक केंद्रों को महत्व दे रही है- धनखड़ - WB Governor praise Central Government

सालासर बालाजी के दर्शन के लिए आए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि देश में पहली बार ऐसी केंद्र सरकार आई है, जो धार्मिक केंद्रों को महत्व (WB Governor praise Central Government) दे रही है. उन्होंने कहा कि यहां से मैं एक संदेश लेकर जा रहा हूं, जो भारतीय संस्कृति से मेल खाता है. हम सबका सर्वांगीण विकास चाहते हैं.

WB Governor Jagdeep Dhankhar Churu visit
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल चूरू में

By

Published : Feb 16, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:14 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि पहली बार देश में केंद्र सरकार धार्मिक केंद्रों को महत्व दे रही है. चार धाम का विकास ऐतिहासिक है. धनखड़ यहां सालासर बालाजी के दर्शन के लिए पत्नी के साथ (WB Governor Jagdeep Dhankhar Churu visit) आए.

धनखड़ ने मंदिर में बालाजी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. धनखड़ ने कहा कि सालासर आने से उन्हे आनन्द की अनुभूति हुई. उन्होने कहा कि देश की बदलती हुई तस्वीर आज हर व्यक्ति देख रहा है. चार धाम का जो विकास हुआ है, वह ऐतिहासिक है. पहली बार देश में केन्द्र सरकार धार्मिक केन्द्रों को महत्व दिया जा रहा है. वह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि कोलकाता में राज्यपाल की हैसियत से इस स्थान के प्रति लोगों की श्रद्धा देखी है. यहां से मैं एक संदेश लेकर जा रहा हूं, जो भारतीय संस्कृति से मेल खाता है. हम सबका सर्वांगीण विकास चाहते हैं.

पहली बार देश में ऐसी केंद्र सरकार जो धार्मिक केंद्रों को महत्व दे रही है- धनखड़

पढ़ें:चूरू: राज्यपाल कलराज मिश्र ने परिवार सहित सिद्धपीठ सालासर बालाजी के किए दर्शन

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले राज्यपाल धनखड़ के सालासर पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, मनोज पुजारी, रविशंकर पुजारी, कमल कबाड़ी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, मांगीलाल पुजारी, जीतमल शर्मा, मनोहर पुजारी ने उनका माला पहना कर स्वागत किया.

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details