चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट और फायरिंग के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को वारदात के 17 घंटे बाद ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मारपीट और फायरिंग की वारदात के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही थी. तभी आरोपी के शहर के बस स्टैंड इलाके में दिखने की सूचना पर पुलिस की टीमों ने दबिश देकर आरोपी संदीप कायदान को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यालय ने आरोपी युवक को 18 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. वहीं, पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि शहर के वार्ड संख्या 24 निवासी एक किशोर ने 4 नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मारपीट कर हथियार दिखा फायरिंग करने का मामला सोमवार को कोतवाली थाना में दर्ज करवाया था.